ना कजरे की धार Naa Kajre Ki Dhar Hindi Lyrics-Mohra 1994

ना कजरे की धार Naa Kajre Ki Dhar Hindi Lyrics-Mohra 1994


Movie-Mohra (1994)
Singer-Pankaj Udas
Lyric-Anand Bakshi
Music-Viju Shah (Vijay Kalyanji Shah)

Naa Kajre Ki Dhar Hindi Lyrics

ना कजरे की धार
न कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो
ना कजरे की धार
न कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो

मनन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन
सिंगार तेरा यौवन
तू ताज़गी फूलों की
उड़े खुशबू जब चले तू
उड़े खुशबू जब चले तू
बोले तो बजे सितार
ना कजरे की धार
न कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो

सारी दुनिया हरजाई
तेरे प्यार में है सच्चाई
सारी दुनिया हरजाई
तेरे प्यार में है सच्चाई
इस लिए छोड़के दुनिया
तेरी और खींची चली आयी
थी पत्थर तूने छूकर
थी पत्थर तूने छूकर
सोना कर दिया खरा
मनन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

तेरा अंग सच्चा सोना
मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना
मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ है मधुशाला
तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत
तेरी सूरत जैसे मूरत
मैं देखूं बार बार
ना कजरे की धार
न कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो

मनन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments