मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी Mubarak Ho Tumko Ye Shadi Tumhari Hindi Lyric Song- Haa Maine Bhi Pyaar Kiya Hai
Mubarak Ho Tumko Ye Shadi Tumhari Hindi Lyric
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की
मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक
सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा
खनकती रहे
मुबारक मुबारक
मुबारक मुबारक
मुबारक हो तुमको ये
शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ
है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे
ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ
है हमारी
मुबारक हो तुमको...
तुम्हारे लिए हैं
बहारों के मौसम
ना आये कभी ज़िन्दगी
में कोई ग़म
हमारा है क्या यार
हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी
न जाने
मिले ना तुम्हें
इश्क़ में बेक़रारी
सदा खुश रहो तुम...
के जन्मों के रिश्ते
नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र
छोड़े जाते
ना रस्म-ओ-रिवाजों
को तुम भूल जाना
जो ली है कसम तो इसे
तुम निभाना
के हमने तो तन्हा
उमर है गुज़ारी
सदा खुश रहो तुम...
जाँ मैंने भी प्यार
किया है
हाँ मैंने भी प्यार
किया है
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.