मेरे पिया गए रंगून Mere Piya Gaye Rangoon Hindi Lyrics-Patanga 1949

मेरे पिया गए रंगून Mere Piya Gaye Rangoon Hindi Lyrics-Patanga 1949



Movie-Patanga 1949
Singer-Shamsad Begum, C. Ramchandra
Music-C. Ramchandra
Lyric-Rajinder Krishna


 Mere Piya Gaye Rangoon Hindi Lyrics


मेरे पिया
ओ मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

हम छोड़ के हिंदुस्तान बहुत पछताए
हुई भूल जो तुमको साथ न लेकर आये
हम बरमा की गलियों में और तुम हो देहरादून
तुम्हारी याद सताती है...

मेरी भूख प्यास भी खो गयी ग़म के मारे
में अधमुई सी हो गई ग़म के मारे
तुम बिन साजन, जनवरी फरवरी बन गए मई और जून
तुम्हारी याद सताती है...

अजी तुमसे बिछड़ के हो गए हम सन्यासी
खा लेते हैं जो मिल जाए, रुखी सुखी बासी
अजी लुंगी बाँध के करें गुज़ारा भूल गए पतलून
तुम्हारी याद सताती है...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments