मैंने प्यार तुम्हीं से किया है Maine Pyar Tumhi Se Kiya Hai Hindi Lyrics -Phool Aur Kaante 1991
Movie-Phool Aur Kaante 1991
Singer- Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Lyric-Sameer
Music-Nadeem- Shravan
Maine Pyar Tumhi Se Kiya Hai Hindi Lyrics
मैंने प्यार तुम्हीं से किया है
मैंने दिल भी
तुम्हीं को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
मैं दुनिया से अब ना
डरूं
तुझी से मैं प्यार
करूँ
ऐलान यही करने आया
मैं आज यहाँ मरने आया
रुसवा तुझे मैं कर
जाऊँगा
खा के ज़हर अब मर
जाऊँगा
मैंने प्यार तुम्ही
से...
दिलवाले अगर मिल जाए
यहाँ
फिर नींद किसे, फिर चैन कहाँ
ओ तेरे लिए आहें
भरता है दिल
तेरी ऐसी बातों से
डरता है दिल
मैंने प्यार तुम्ही
से...
बाहों में तेरी दिन
रात रहूँ
जग छोड़ दूँ मैं, ओ तेरे साथ रहूँ
ओ सांसो में बसा लूं
आजा तुझको
तेरे बिना जीना नहीं
मुझको
मैंने प्यार तुम्हीं
से..
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.