Maangi Duaein Hindi Lyrics
यादों के सहारे
जी रहे हैं आज भी
लम्हें जो गुज़ारे
वो पुकारें आज भी
बांधे थे जो मन्नतों के धागे जैसे खुल गए
पलकों पे
ख्वाब थे वो आंसुओं से धूल गए
मांगी दुआएं तुम मिल जाए
मांगी दुआएं
आज भी
मांगी दुआएं
तू फिर आए
मांगी दुआएं
आज भी
हो..
जब से खतम हुआ
तेरा मेरा
सिलसिला
धड़कने इस दिल
से भी बेज़ार हैं
जैसे लगी नज़र किसी की हम बिछड़ गए
ऐसे तड़पे हम
की जैसे मर गए
बस एक इलतेजा
क़बूल कर मेरे खुदा
जो हम मिल गए
तो फिर ना हो
पाएँ जुदा
मांगी दुआएं तू मिल जाये
मांगी दुआएं
आज भी
मांगी दुआएं
तू फिर आए
मांगी दुआएं
आज भी
सारे दर्द तेरे
करदे
मेरे नाम तू
मेरी
जान तुम पे
हर
खुशी को वार दूँ हो
हो..
हो..
मांगी
दुआएं तू मिल जाये
हो..
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.