मांगी दुआएं Maangi Duaein Hindi Lyrics



Music Composed & Produced by - Salim-Sulaiman Lyrics - Shradha Pandit Singer - Raghav Chaitanya

Maangi Duaein Hindi Lyrics

यादों के सहारे
जी रहे हैं आज भी
लम्हें जो गुज़ारे
वो पुकारें आज भी

बांधे थे जो मन्नतों के धागे जैसे खुल गए
पलकों पे ख्वाब थे वो आंसुओं से धूल गए

मांगी दुआएं तुम मिल जाए
मांगी दुआएं आज भी
मांगी दुआएं तू फिर आए
मांगी दुआएं आज भी

हो..

जब से खतम हुआ
तेरा मेरा सिलसिला
धड़कने इस दिल से भी बेज़ार हैं

जैसे लगी नज़र किसी की हम बिछड़ गए
ऐसे तड़पे हम की जैसे मर गए
बस एक इलतेजा क़बूल कर मेरे खुदा
जो हम मिल गए
तो फिर ना हो पाएँ जुदा

मांगी दुआएं तू मिल जाये
मांगी दुआएं आज भी
मांगी दुआएं तू फिर आए
मांगी दुआएं आज भी

सारे दर्द तेरे
करदे मेरे नाम तू
मेरी जान तुम पे
हर खुशी को वार दूँ हो

हो.. हो..
मांगी दुआएं तू मिल जाये
हो..

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments