लिखे जो ख़त तुझे Likhe Jo Khat Tujhe Hindi Lyrics-Kanyadaan 1968
Movie-Kanyadaan 1968
Singer-Moh. Rafi
Lyric-Neeraj
Music-Shankar-Jaykishan
Likhe Jo Khat Tujhe Hindi Lyrics
लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के, नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
कोई नगमा कहीं गूँजा, कहा दिल ने ये तू आई
कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुश्बू कहीं
बिख़री, लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई
लिखे जो खत तुझे...
फ़िज़ा रंगीं अदा रंगीं, ये इठलाना, ये शरमाना
ये अंगड़ाई, ये तन्हाई, ये तरसा कर
चले जाना
बना देगा नहीं किसको, जवां जादू ये दीवाना
लिखे जो खत तुझे...
जहाँ तू है, वहाँ मैं हूँ, मेरे दिल की
तू धड़कन है
मुसाफ़िर मैं, तू मंज़िल है, मैं प्यासा
हूँ, तू सावन है
मेरी दुनिया, ये नज़रें हैं, मेरी जन्नत ये
दामन में
लिखे जो खत तुझे...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.