कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की Kitni Hasrat Hai Hame Tumse Dil Hindi Lyrics-Sainik 1993
Kitni Hasrat Hai Hame Tumse Dil Hindi Lyrics
कितनी हसरत है
हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम, मेरी धड़कन की
सदा हो तुम
मेरी साँसों की जरूरत हो, दिलरूबा
जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
गुल की खुशबू है हवाओं में, मैं चलूँ प्यार
की राहों में
मेरी यादों में सदाओं में, तुम हो ख्वाबों
में निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से, मैं रहूँ तेरी
पनाहों में
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.