किसी से तुम प्यार करो Kisi Se Tum Pyar Karo Hindi Lyrics-Andaaz
Movie-Andaaz 2003
Singer-Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyric-Sameer
Music-Nadeem-Shravan
Kisi Se Tum Pyar Karo Hindi Lyrics
किसी से तुम प्यार
करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो
जाये
कहीं ना फिर देर हो
जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो
जाये
कहीं ना फिर देर हो
जाये
यही तो दिल चुराने
का अंदाज़ होता है
किसी से तुम...
मोहब्बत का ग़म है, मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं
जान पायेगा
मेरा जो सनम है, ज़रा बेरहम है
दे के मुझे वो दर्द
मुस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे
भी नाज़ होता है
किसी से तुम...
मुबारक समां है, ख़ुशी का जहां है
ये दिन कोई तो नया
गुल खिलायेगा
नज़र से बयाँ है, ये वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे कोई भी
छुपायेगा
आशिकों की आँखों में
ये राज़ होता है
किसी से तुम...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.