किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है Kisi Nazar Ko Tera Intzaar Aaj Bhi Hai Hindi Lyric- Aitbaar 1985
Movie- Aitbaar 1985Singer- Asha Bhosle, BhoopindarMusic- Bappi LahriLyric-Hasan Kamal
Kisi Nazar Ko Tera Intzaar Aaj Bhi Hai Hindi
किसी नज़र को
तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम के
ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को
तेरा...
वो वादियाँ वो
फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का
वहीं पर मज़ार आज भी है
किसी नज़र को
तेरा...
न जाने देख के
क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे
उन्हें इख्तियार आज भी है
किसी नज़र को
तेरा...
वो प्यार जिसके
लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे
घायल वो प्यार आज भी है
किसी नज़र को
तेरा...
यकीं नहीं है
मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में
शायद बहार आज भी है
किसी नज़र को
तेरा...
न पूछ कितने
मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
कि जिनको सोच के
दिल सोग़वार आज भी है
वो प्यार जिसके
लिये...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.