खुदखुशी Khudkhushi Hindi Lyric-Yaara (2020)



Movie-Yaara 2020 
Music-Siddharth Pandit
Lyric-Rev Shergill
Singer-Rev Shergill
Music Label-T Series

Khudkhushi Hindi Lyric

जेबों में भर के सुरज का टुकड़ा
भागे लेके ये तिनके
उधार के रफ़्तार में
उधार के रफ़्तार में

मौसम है आसमां में
मस्ती है दोस्ती की चुस्की ले
दमदार सी हिम्मत भरी
मन के चिरागों को
ख्यालों से जलायें
हर एक ख्यालों की चादरें चढायें
हिम्मत की जाली से छाने रौशनी
रौशनी की चासनी मिलाये

खुदखुशी की तैश हैं
दिल के मज़ारों में बाज़ारो में
खुदखुशी की ताश हैं
दिल के मज़ारों में बाज़ारो में

तैश: आवेश, क्रोध

बांध के यारा ख्वाबों की घंटी
बचपन के उन किस्सो की
भरमार है रफ्तार में

मनके चिरागो को ख़यालो से जलाए
हर एक ख़यालो की चादरे चडाए
हिम्मत की जाली से छाने रोशनी
रोशनी की चाशनी मिलाये

खुदखुशी की तैश है
दिल के मज़ारों में बाज़ारो में

⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments