खुदा गवाह Khuda Gawah Hindi Lyrics- Khuda Gawah 1992
Khuda Gawah Hindi Lyrics
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ...
हम...
तू मुझे क़ुबूल
इस बात का गवाह खुदा
खुदा गवाह
तू मुझे क़ुबूल
इस बात का गवाह खुदा
खुदा गवाह
वई वई वई तेरे
मेरे प्यार की
वई वई तेरे मेरे
प्यार की
तेरे मेरे प्यार की
वई वई तेरे मेरे
प्यार की
इस बरात का गवाह खुदा
खुदा गवाह
हो कोई ग़ुलाम चाहे बादशाह
इश्क़ के बगैर
ज़िन्दगी गुनाह
हो कोई ग़ुलाम चाहे बादशाह
इश्क़ के बगैर
ज़िन्दगी गुनाह
बस यह सोचकर मैंने
जान दी
वई वई
बस यह सोचकर मैंने जान दी
यानी दिल दिया
गवाह खुदा, खुदा गवाह
तू मुझे क़ुबूल
आ आ….
आइना हूँ मैं
न तोड़ना मुझे, तोडना मगर न छोड़ना
मुझे
आइना हूँ मैं
न तोड़ना मुझे, मोडना मगर न छोड़ना मुझे
कहना था यही मेरी
जान मुझे
वले वले कहना था
यही मेरी जान मुझे
तूने कह दिया
गवाह खुदा,खुदा गवाह
वई वई वई
मुझे क़ुबूल
मैं तुझे क़ुबूल
तू मुझे क़ुबूल
तेरे नाम का मैं
कलमा पढ़ूं
रात दिन तुझे याद
मैं करूं
तेरे नाम का मैं
कलमा पढ़ूं
रात दिन तुझे याद
मैं करूं
याद करने से वइ वइ क्या फायदा
मुझको भूल जा तेरी
ज़ात से
मैं नहीं जुदा
गवाह खुदा, खुदा गवाह
तू मुझे क़ुबूल
इस बात का गवाह खुदा
खुदा गवाह
तेरे मेरे प्यार की
वई वई
तेरे मेरे प्यार की
तेरे मेरे प्यार की
वई वई
तेरे मेरे प्यार की
इस बरात का गवाह खुदा
खुदा गवाह
खुदा गवाह
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.