Khoobsurat Hai wo itna hindi Lyrics-Rog
Movie-Rog 2005
Music-M.M Kareem
Lyric-Nilesh Mishra
Singer-Udit Narayan
Khoobsurat Hai wo itna hindi Lyrics
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता,
कैसे हम खूद को रोक ले रहा नही जाता,
चाँद में दाग है ये जानते है लेकीन,
रात भर देखे बिना उसको रहा नही जाता |
जो मेरा हो नही पायेगा इस जहा मे कभी,
रुह बनकर मिलूँगा उसको आसमा मे कभी,
प्यार धरती पर फरीश्तो से किया नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |
उन निगाहो मे मुहब्बत नही तो कहो और क्या है,
पर वो मुझ से ये कह रहा वो किसी और का है,
जरासा झूठ भी ढंग से कहा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |
आँख मे कैद किया बैठा मै एक हसीन लम्हा,
जब मै इस नींद से जागूँगा तो दिल टूटेगा,
वो मुझे ख्वाब कोई क्यो दिखा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.