खैरियत पूंछो Khairiyat Pooncho Hindi Lyrics-Chhichhore
Official Video: T-Series
Khairiyat Pooncho hindi Lyrics
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक
दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें
है मेरा
जितनी भी हों
दूरियां फिलहाल हैं
ये दूरियां
फिलहाल हैं
हो.. खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन
दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक
दिन जैसे सौ साल है
तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई
गुज़ारे
मौसमी ना समझो
पर इश्क को हमारे
नज़रों के
सामने मैं आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो हर
पल मंज़र में तुम हमारे
अगर इश्क से है मिला
फिर गर्द से
क्या गिला
इस गर्द में
ज़िन्दगी खुशहाल है
ये दूरियां
फिलहाल हैं
ओ.. खैरियत पूछो कभी तो
कैफियत पूछो
तुम्हारे
बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल
मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे
बिन एक दिन जैसे सौ साल हैं
अंजाम
है तय मेरा
होना
तुम्हें है मेरा
जितनी
भी हों दूरियां फिलहाल हैं
ये
दूरियां फिलहाल हैं
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.