इससे पहले की याद तू आये Isse Pehle Ki Yaad Tu Aaye Hindi Lyrics-Nazrana 1987
इससे पहले कि याद तू आये
मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
इससे पहले की याद तू आये
मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मुझको ग़म हैं तेरी जुदाई का
राज हैं अपनी बेवफाई का
अपने वादे से फिर गया हूँ में
अपनी नज़रों से गिर गया हूँ मैं
इससे पहले कि तू मुझे छोड़े
मुझको ठुकराये मेरा दिल तोड़े
अपना दिल खुद मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
तेरा मुजरिम मैं तेरा हरजाई
साथ ले जाऊँगा ये रुसवाई
दाग दामन से ये मिटा दूंगा
खुद को इतनी बड़ी सज़ा दूंगा
इससे पहले कि लोग ताने दे
तेरे आंसू न मुझको जाने दे
ये ताल्लुक मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
हाँ मेरा इंतज़ार तो होगा
अब भी कुछ ऐतबार तो होगा
तू खुला छोड़ देगी दरवाज़ा
पर गलत है ये तेरा अंदाज़ा
इससे पहले की आह दिल भर दे
सब गुनाहों को माफ़ तू कर दे
ये भरम भी मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
इससे पहले कि याद तू आये
मेरी आँखों में फिर लहू आये
तुझसे रिश्ता मैं तोड़ जाऊँगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा.
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
2 Comments
Thank you for making it available.
ReplyDeleteI respect your hardwork.
Thanks alot dear visiter 😊
DeleteThank you for Visiting and give valuable comment.