इश्क में हम तुम्हें क्या बताये Ishq Main Ham Tumhe Kya Bataye-Bewafa Sanam 1995
Ishq Main Ham Tumhe Kya Bataye Hindi Lyrics
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये..
किस कदर चोट खाये हुए हैं..
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये...
किस कदर चोट खाये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए हैं
मौत ने हमको, हाँ मौत ने हमको
मौत ने हमको मारा है और हम
जिन्दगी के सताये हुए हैं
मौत ने हमको मारा है और हम
जिन्दगी के सताये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये
ऐ लहेद अपनी मिट्टी से कहदे
दाग लगने ना पाये कफन को
ऐ लहेद अपनी मिट्टी से कहदे
दाग लगने ना पाये कफन को
आज ही हमने, हो आज ही हमने
आज ही हमने बदले हैं कपड़े
आज ही हम नहाये हुए हैं
आज ही हमने बदले हैं कपड़े
आज ही हम नहाये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये
सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रूख पे गाजा सजाये हुए हैं
सुर्ख आँखों में काजल लगा है
रूख पे गाजा सजाये हुए हैं
ऐसे आये हैं, हो ऐसे हाये हैं
ऐसे आये हैं मैयत पे मेरी
जैसे शादी में आये हुए हैं
ऐसे आये हैं मैयत पे मेरी
जैसे शादी में आये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये
दुश्मनों की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे
दुश्मनों की शिकायत हमेशा
दोस्तों से गिला क्या करेंगे
कट चुके जिन, हाँ कट चुके जिन
कट चुके जिन दरख्तों के पत्ते
फिर कहाँ उनके साये हुए हैं
कट चुके जिन दरख्तों के पत्ते
फिर कहाँ उनके साये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये
किस कदर चोट खाये हुए हैं
मौत ने हमको मारा है और हम
जिन्दगी के सताये हुए हैं
इश्क में हम तुम्हें क्या बताये.
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.