हम यार है तुम्हारे Hum Yaar Hain Tumhare Hindi Lyric Song- Haa Maine Bhi Pyaar Kiya 2002
Hum Yaar Hain Tumhare Hindi Lyric
हम यार है तुम्हारे
हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे
हम से मिला करो हम से मिला करो
.......
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हम से गिला करो हम से गिला करो
जान मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे
हम से मिला करो हम से मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हम से गिला करो हम से गिला करो
जान मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे
हम से मिला करो हम से मिला करो
ज़ुल्फ़ों को गिरके पलकों को झुकाना
सीखा है कहाँ से यह जादू चलाना
आता है तुम्हे तो यूँ बाते बनाना
जाओजी हटो भी छोडो यूँ सताना
छा रही है ख़ुमारी बद रही बेक़रारी
यूँ न हँसा करो यूँ न हँसा करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हम से गिला करो ओह हम से गिला करो
दीवानों के जैसे करते हो शरारत
हमको तो पता है तेरे दिल की हकीकत
दीवानों के जैसे करते हो शरारत
हमको तो पता है तेरे दिल की हकीकत
समझो न ज़रा तुम मौसम का इशारा
ऐसे तो अकेले न होगा गुज़ारा
ऐसे आहें भरो न मस्तियाँ यूँ करो न
ज़िद न किया करो ज़िद न किया करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हम से गिला करो ओह हम से गिला करो
हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे
हम से मिला करो हम से मिला करो
हम यार है तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे
हम से मिला करो हम से मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हम से गिला करो हम से गिला करो
हाँ मैंने भी प्यार किया है.
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.