Ham Unse Mohabbat Karke Hindi Lyrics
हम उनसे मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
हम उनसे
मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
और चैन से
वो सोते हैं
हाँ.. हम
उनसे मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
हम उनसे
मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
और चैन से
वो सोते हैं
हम उनसे
मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
दिल को
धडकना तुम्ही ने सिखाया
मुझे तेरी
चाहत ने पागल बनाया
दिल को धडकना तुम्ही ने सिखाया
मुझे तेरी
चाहत ने पागल बनाया
जाने ये
कैसी है बेकरारी
कटती है
आँखों में अब रात सारी
कटती है
आँखों में अब रात सारी
तेरे सीने
में हम दिल बनके
सनम बुझते
हैं कभी जलते हैं
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
और चैन से
वो सोते हैं
हाँ.. हम
उनसे मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
दिन रात
सनम रोते हैं
हमें आशिकी
का मजा आ रहा है
गुलाबी
गुलाबी नशा छा रहा है
हमें आशिकी
का मजा आ रहा है
गुलाबी
गुलाबी नशा छा रहा है
सांसो में
घुल जाऊ मैं साँस बनके
रहू तेरे
दिल में तेरी आस बनके
रहू तेरे दिल
में तेरी आस बनके
चाहत की
कसम बिछेंगे न हम बस इतनी दुआ करते हैं
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
और चैन से
वो सोते हैं
हाँ.. हम
उनसे मोहब्बत करके
दिन रात
सनम रोते हैं
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया
और चैन से
वो सोते हैं...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.