हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम Haal Kya Hai Dilo ka Na Poonchho Sanam Hindi Lyrics-Anokhi Ada 1973

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम Haal Kya Hai Dilo ka Na Poonchho Sanam Hindi Lyrics-Anokhi Ada 1973



Movie-Anokhi Ada
Singer-Kishore Kumar
Lyric-Majrooh Sultanpuri
Music-Lakshmikaknt-Pyarelal

 Haal Kya Hai Dilo ka Na Poonchho Sanam Hindi Lyrics

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है...

अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पाँव में
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ़
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ़
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

मस्त आँखों का जादू जो शामिल हुआ
मेरा गाना भी सुनने के क़ाबिल हुआ
जिसको देखो वही आज बेहोश है
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का...

⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments