एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी Ek Na Ek Din Ye Kahani Banegi Hindi lyrics-Gora Aur Kala 1972
Movie-Gora Aur Kala 1972
Singer-Moh. Rafi
Music-Lakshmikant-Pyarelal
Lyric-Anand Bakshi
Ek Na Ek Din Ye Kahani Banegi Hindi lyrics
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
मैं तेरा दीवाना बनूँगा
रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
एक ना एक दिन...
चैन लूटा है, नींद लूटी है
ऐसे मौसम में हमसे रूठी है
ये तेरे हाथों की अँगूठी
प्रेम की पहली निशानी बनेगी
एक ना एक दिन...
ये ग़ुस्सा तू, भूल जाएगी
तेरे होंठों पे, हँसी आएगी
ये आज हो या कल हो, ये होगा
ये बेरुख़ी मेहरबानी बनेगी
एक ना एक दिन...
यूँ ही पहले तो लाज आती है
बाद में गोरी मान जाती है
तेरा-मेरा नया-नया मिलन है
ये मुलाक़ात पुरानी बनेगी
एक ना एक दिन......
⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.