दिलबर दिलबर Dilbar Dilbar Song in Hindi Lyric-Sirf Tum 1999
Movie- Sirf Tum 1999
Singer- Alka Yagnik
Music-Nadeem-Shravan
Lyric-Sameer
Dilbar Dilbar Song in Hindi Lyric
दिलबर दिलबर हां दिलबर दिलबर
होश
ना खबर है ये कैसा असर है
तुमसे
मिलने के बाद दिलबर
दर्द
है चुभन है क्या दीवानापन है
तुमसे
मिलने के बाद दिलबर
दिलबर
दिलबर …
तू
मेरा ख्वाब है तू मेरे दिल का करार
देख
ले जा-ए-मन देख ले बस एक बार
चूम
ले जिस्म को हमनशीं पास आ
चैन
खो गया है कुछ तो हो गया है
तुमसे
मिलने के बाद दिलबर
दिलबर
दिलबर …
इश्क़
बेताब है हुस्न की महकी बहार
दूरियां
किसलिए किसलिए अब इन्तज़ार
टूटता
है बदन क्या हुआ क्या पता
प्यास
में ढली हूँ रात दिन जली हूँ
तुमसे
मिलने के बाद दिलबर
दिलबर
दिलबर …
⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.