दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर Dil Ke Jharokhe Main Tujhko Bithakar-Brahamchari 1968
Movie-Brahamchari 1968
Singer-Moh. Rafi
Music-Shankar Jaikishan
Lyric-Hasrat Jaypuri
Dil Ke Jharokhe Main Tujhko Bithakar Hindi Lyrics
दिल के झरोखे में तुझको बिठाकरयादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखूँगा मैं दिल के पास
मत हो मेरी जां उदास
कल तेरे जलवे पराये भी होंगे
लेकिन झलक मेरे ख़्वाबों में होगी
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत
लेकिन महक मेरे साँसों में होगी
दिल के झरोखे में...
अब भी तेरे सुर्ख होठों के प्याले
मेरे तस्सवुर में साकी बने हैं
अब भी तेरे ज़ुल्फ़ के मस्त साए
बिरहा की धूप में साथी बने हैं
दिल के झरोखे में...
मेरी मोहब्बत को ठुकरा दे चाहे
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करूँगा
आँखों में रहती है तस्वीर तेरी
सारी उमर तेरी पूजा करूँगा
दिल के झरोखे में...
☆☆☆☆☆☆☆
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.