चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है Chalo Bulawa Aya Hai Hindi Lyrics-Mahendra Kapoor, Asha bhosle, Narendra Chanchal

Singer-Mahendra Kapoor, Asha Bhosle, Narendra Chanchal

Movie-Avtaar(1983)

Lyrics-Anand Bakshi

Music-Lakshmikant Pyarelal

Chalo Bulawa Aya Hai Hindi Lyrics


माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है 

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

, चलो बुलावा आया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (जय माता दी)

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

हो, ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है

जय माता दी

(चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है)

सारे जग में एक ठिकाना, सारे ग़म के मारों का

(सारे जग में एक ठिकाना, सारे ग़म के मारों का)

, रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

(रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का)

, मस्त हवाओं का इक झोंका ये संदेशा लाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (जय माता दी)

जय माता दी (जय माता दी)

कहते जाओ (जय माता दी)

(जय माता दी) जय माता दी

(कहते जाओ) जय माता दी

जय माता दी कहते जाओ आने-जाने वालों को

चलते जाओ, तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

(चलते जाओ, तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को)

हो, जिसने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (जय माता दी)

वैष्णो देवी के मंदिर में...

वैष्णो देवी के मंदिर में लोग मुरादें पाते है

वो रोते-रोते आते है, हँसते-हँसते जाते है

(रोते-रोते आते है, हँसते-हँसते जाते है)

हो, मैं भी माँग के देखूँ, जिसने जो माँगा, वो पाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (जय माता दी)

मैं भी तो एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने

मैं भी तो एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने

बेटे का दुख क्या होता है, और कोई ये क्या जाने

हो, उसका खून मैं देखूँ कैसे? जिसको दूध पिलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

हो, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

हो, चलो बुलावा आया है (माता ने बुलाया है)

हो, चलो बुलावा आया है (माता ने बुलाया है)

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

, प्रेम से बोलो (जय माता दी)

, सारे बोलो (जय माता दी)

, जय माता दी (जय माता दी)

वैष्णो रानी (जय माता दी)

अंबे कल्याणी (जय माता दी)

माँ भोली-भाली (जय माता दी)

माँ शेरों वाली (जय माता दी)

झोली भर देती (जय माता दी)

संकट हर लेती (जय माता दी)

हो, जय माता दी (जय माता दी)

जय माता दी

(जय माता दी, जय माता दी) जय माता दी

(जय माता दी, जय माता दी)

(जय माता दी, जय माता दी) जय माता दी


Post a Comment

0 Comments