भरी बरसात में पी लेने दो Bhari Barsat Main Pi Lene Do Hindi Lyrics-Naajayaz
Movie-Naajayaz 1995
Singer- Kumar Sanu, Roop Kumar Rathod
Music-Anu Malik
Lyric-Indeevar
Bhari Barsat Main Pi Lene Do Hindi Lyrics
बरसात के मौसम में
तन्हाई के आलम में
मैं घर से निकल आया
बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िन्दा हूँ तो जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...
मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
कतरा-कतरा तो नहीं पीना है
आज पैमाने हटा दो यारों
सारा मयखाना पिला दो यारों
मयकदों में तो पिया करता हूँ
चलती राहों में भी पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...
मेरे दुश्मन हैं ज़माने के ग़म
बाद पीने के ये होंगे कम
ज़ुल्म दुनिया के ना सह पाऊँगा
बिन पिये आज न रह पाऊँगा
मुझे हालात से टकराना है
ऐसे हालात में पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...
आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
आज की शाम ढलेगी कैसे
आज की रात कटेगी कैसे
आग से आग बुझेगी दिल की
मुझे ये आग भी पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.