बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो Beshak Tum Meri Muhabbat ho Hindi Lyrics-Kumar Sanu, Alka Yagnik, Kavita Krishnamurthy

Movie-Sangraam 1993
Singer-Kumar Sanu, Alka Yagnik, Kavita Krishnamurthy
Lyric-Sameer

Beshak Tum Meri Muhabbat ho Hindi Lyrics

बेक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
दिल है दीवाना
तुमको ही चाहे
तुम मेरी चाहत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
दिल है दीवाना
तुमको ही चाहे
तुम मेरी चाहत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो

दिल पे किसी का इख़्तियार
होता कहाँ है
दिल पे किसी का इख़्तियार
होता कहाँ है
करने से दुनिया में प्यार
होता कहाँ है
एक पल ना देखूं तो
चैन आये नहीं
अब तो दूरी सनम
सही जाए नहीं
सच मुच तुम मेरी जरुरत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो

होके ज़ुदा नजरो से आज
जी न सकूंगी
होके ज़ुदा नजरो से आज
जी न सकूंगी
जख्मी दिलो के ज़ख्म हजार
सी न सकूंगा
मौत आये अगर
हंस के मर जाऊ मैं
दर्दे दिल की दवा
कहाँ से लाऊ मैं
किसी की कभी
ऐसी न हालत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो

मैंने किया है तुमसे प्यार
करती रहूंगी
मैंने किया है तुमसे प्यार
करती रहूंगी
सारे जहाँ के आगे मैं
खुल के कहूँगी
मैंने वादा किया
मैंने ली है कसम
चाउंगी मैं तुम्हे
जब तक है दम में दम
मेरी दुआ तुम
मेरी अमानत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
दिल है दीवाना
तुमको ही चाहे
तुम मेरी चाहत हो
बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो
हाय, बेशक तुम मेरी मुहब्बत हो

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments