बहारों फूल बरसाओ Baharon Phool Barsao Mera Mahboob Aaya Hai Hindi Lyrics-Suraj 1966
Movie-Suraj 1966
Singer-Moh. Rafi
Lyric-Hasrat Jaypuri
Music-Shankar Jaykishan
Baharon Phool Barsao Mera Mahboob Aaya Hai Hindi Lyrics
बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
हवाओं रागिनी गाओ, मेरा मेहबूब आया है
ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ, मेरा मेहबूब आया है
नज़ारो हर तरफ अब तान दो एक नूर की चादर
बड़ा शर्मिला दिलबर है चला जाए ना शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ, मेरा मेहबूब आया है
सजाई है जवां कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी इक दिन रुत मोहब्बत की
फिज़ाओं रंग बिखराओ, मेरा मेहबूब आया है
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.