Are Dwarpalon Kanhaiya Se Kehdo Hindi Lyrics
देखो देखो ये गरीबी ये गरीबी का हाल...
कृष्णा के द्वार पे विश्वासलेके आया हु,
मेरे बचपन यार है .. मेरा श्याम बस यही सोच के आस लेके आया हूँ
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
की दर पे सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते न जाने कहाँ से
तुम्हारे महल के करीब आ गया है
न सर पे है पगड़ी , न तन पे है जामा
बतादो कन्हैया से नाम है सुदामा
तुम एक बार मोहन से जाकर के कह
दो , की मिलाने सखा बदनसीब आ गया है
अरे द्वारपालों .......
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले सेसुदामा को मोहन ,
हुआ रुक्मिणी को बड़ा ही अचम्भा
ये मेहमान कैसा अजीब आ गया है
अरे द्वारपालों .......
बराबर में अपने सुदामा बैठाए,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये,
ना घबरओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समां तेरे करीब आ गया,
ख़ुशी का समां तेरे करीब आ गया...
☆☆☆☆☆☆☆☆☆
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.