ऐसा देश है मेरा Aisa Desh Hai Mera Hindi Lyrics-Veer Zaara 2004




Movie- Veer Zaara(2004)
Lyric-Javed Akhtar
Singer-Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Gurdas Mann, Pritha Majumdar
Music-Madan Mohan


Aisa Desh Hai Mera Hindi Lyrics


अंबर हेठाँ धरती वसदी, एथे हर रुत हँसदी
किन्ना सोणा देश है मेरा...

धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा 
देश है मेरा हो ओं ...
बोले पपीहा कोयल गाये..2 
सावन घिर-घिर आये
ऐसा देस है मेरा हो ओं.. 

गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवाएँ
रंग-बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़-उड़ जाएँ
पनघट पर पनहारन जब गगरी भरने आये
मधुर-मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए, लो सुन लो
कदम-कदम पे है मिल जानी..(2), कोई प्रेम कहानी
ऐसा देस है मेरा...

हो ओं.....मेरी जुगनी दे तागे पग्गे, जुगनी मोहते ओस ते फबे,जीवे साड्डे इश्क कि लगे ओए ओं जुगनी  मेरे आ जुगनी कहन्दी ओये नाम सही दा लेंदी ओये ..दिल करीदा ज़िन्द  मेरिये 


बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नट के तमाशे, कुल्फ़ी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली, कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले-भोले बच्चे हैं, जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाये दादी नानी, इक परियों की कहानी
ऐसा देश है मेरा...

  
मेरे देश में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है, जो कहीं से भी आता है

तेरे देश को मैंने देखा, तेरे देश को मैंने जाना..(2)
जाने क्यूँ ये लगता है, मुझको जाना पहचाना
यहाँ भी वही शाम है, वही सवेरा
ऐसा ही देश है मेरा
जैसा देश है तेरा

ऐसा है देश है मेरा

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝

 


Post a Comment

0 Comments