अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का Achha Sila Diya Tune Mere Pyar Ka Hindi Lyrics-Bewafa Sanam 1995
Movie-Bewafa Sanam 1995
Singer-Sonu Nigam
Lyric-Yogesh
Music-Nikhil-Vinay
Achha Sila Diya Tune Mere Pyar Ka Hindi Lyrics
ना दिन को सुकून
है शाकिर
ना रात को सुकून
है
ये कैसा हमपे
उमर इश्क का जूनून है
जो रचाये हैं
तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं
है,
मेरे दिल का खून
है
अच्छा सिला दिया
तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट
लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया
तूने...
मेरे प्यार वाले
सभी फूल मुरझाये
काँटें ही
फिज़ाओं वाले मेरे हिस्से आ गये
रास ना आया मुझे
सपना बहार का
यार ने ही लूट
लिया...
अश्कों की माला
मेरे गले पहना के
खुश है वो घर
किसी और का बसा के
कर दिया खून
देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट
लिया...
नाज़ तेरे मर के
भी हँस के उठाये हैं
अश्कों के मोती
तेरी याद में बहाये हैं
सुन कभी शोर
मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट
लिया...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.