अब तेरे दिल में हम आगये Ab Tere Dil Main Agaye Hindi lyrics-Aarzoo (1999)


Ab Tere Dil Main Agaye Hindi lyrics-Aarzoo (1999)


Movie-Aarzoo (1999)
Singer-Kumar Shanu, Alka Yagnik
Lyric-Anand Bakshi
Music-Annu Malik


Ab Tere Dil Main Agaye Hindi lyrics

अब तेरे दिल में हम आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम

दिल है दिल दिल दिल है ये मेरा
तो तो तो तो तो
तेरा घर ये नहीं है
तो तो तो तो तो
जगह खाली नहीं है झूठी आए
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम तो
अब तेरे दिल में हम आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे झूठा आए

अगर तू कहे तो तेरे नाम लिख दूँ
अगर तू कहे तो तेरे नाम लिख दूँ
मैं अपने हज़ारों जनम
वहां अपनी धड़कन बिछा दूँ जहाँ तू
मेरी जान रखे कदम

तेरी धड़कने हैं धड़कती है धड़के
तेरी धड़कने हैं धड़कती है धड़के
दिल इस में मेरा क्या करें
तेरा दिल है घायल दीवाना है पागल
जो मरता है मुझपे मरे
तू ना मिली मरजाऊँगा सनम
तो तो तो तो तो
जान जायेगी मेरी
तो तो तो तो तो
ज़िन्दगी तू है मेरी झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम
अब तेरे दिल में हम आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे उम्मम्म

यह हाथों की मेहँदी
यह आँखों का काजल
यह हाथों की मेहँदी
यह आँखों का काजल
दीवाना करे क्यूँ हमें
यही आरज़ू है के अब ज़िन्दगी भर
तुझे देखते ही रहें

यह बिन्दिया यह मेहँदी
यह काजल यह आँचल
यह बिन्दिया यह मेहँदी
यह काजल यह आँचल
तेरे वास्ते तो नहीं
तू दीवाना पागल है थोड़ा अनादि है
जा जा रे जा तू कहीं
दिल में तेरी तस्वीर है झूठे नहीं
तो तो तो तो तो
तेरी पूजा करेंगे
तो तो तो तो तो
हाँ तुझे देखा करेंगे झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे हैं हम
बात मेरी मान झूठे नहीं हम
अब तेरे दिल में हम आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेंगे उम्मम्म

तुझे चाहते थे तुझे चाहते हैं
तुझे चाहते थे तुझे चाहते हैं
तुझे चाहते ही रहेंगे
दिल जो है तेरा सनम घर है मेरा
यहाँ आते जाते रहेंगे

यह बंधन की डोरी बंधी है तुम्ही से
यह बंधन की डोरी बंधी है तुम्ही से
तुम्हीं से ही बंधी रहेगी
तुम्ही से शुरू है यही ख़त्म होगी
दिल की कहानी मेरी
एक दुझे के दिल में आगये हम
हम हम हम हम
एक जब हो गए हम
हम हम हम हम
कभी हम ना हों जुदा
हम्म्म.. ला ला..

पर्बत उड़ जायेंगे सागर सूख जायेंगे
तुम हमको भूल न पाओगे
हम तुमको भूल न पायेंगे
मत जाना मत जाना
इसी का नाम है आरजू आरजू

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments