Ab Tere Dil Main Agaye Hindi lyrics-Aarzoo (1999)
अब तेरे दिल में हम आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे
तो
तुझे अपना कहेंगे
झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे
हैं हम
बात मेरी मान झूठे
नहीं हम
दिल है दिल दिल दिल
है ये मेरा
तो तो तो तो तो
तेरा घर ये नहीं है
तो तो तो तो तो
जगह खाली नहीं है
झूठी आए
कसम की कसम हम तेरे
हैं हम
बात मेरी मान झूठे
नहीं हम तो
अब तेरे दिल में हम
आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे
तो
तुझे अपना कहेंगे
झूठा आए
अगर तू कहे तो तेरे
नाम लिख दूँ
अगर तू कहे तो तेरे
नाम लिख दूँ
मैं अपने हज़ारों जनम
वहां अपनी धड़कन बिछा
दूँ जहाँ तू
मेरी जान रखे कदम
तेरी धड़कने हैं
धड़कती है धड़के
तेरी धड़कने हैं
धड़कती है धड़के
दिल इस में मेरा
क्या करें
तेरा दिल है घायल
दीवाना है पागल
जो मरता है मुझपे मरे
तू ना मिली मरजाऊँगा
सनम
तो तो तो तो तो
जान जायेगी मेरी
तो तो तो तो तो
ज़िन्दगी तू है मेरी
झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे
हैं हम
बात मेरी मान झूठे
नहीं हम
अब तेरे दिल में हम
आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे
तो
तुझे अपना कहेंगे
उम्मम्म
यह हाथों की मेहँदी
यह आँखों का काजल
यह हाथों की मेहँदी
यह आँखों का काजल
दीवाना करे क्यूँ
हमें
यही आरज़ू है के अब
ज़िन्दगी भर
तुझे देखते ही रहें
यह बिन्दिया यह
मेहँदी
यह काजल यह आँचल
यह बिन्दिया यह
मेहँदी
यह काजल यह आँचल
तेरे वास्ते तो नहीं
तू दीवाना पागल है
थोड़ा अनादि है
जा जा रे जा तू कहीं
दिल में तेरी तस्वीर
है झूठे नहीं
तो तो तो तो तो
तेरी पूजा करेंगे
तो तो तो तो तो
हाँ तुझे देखा करेंगे
झूठा आए
कसम की कसम हम तेरे
हैं हम
बात मेरी मान झूठे
नहीं हम
अब तेरे दिल में हम
आगये तो
तेरे दिल में रहेंगे
तो
तुझे अपना कहेंगे
उम्मम्म
तुझे चाहते थे तुझे
चाहते हैं
तुझे चाहते थे तुझे
चाहते हैं
तुझे चाहते ही रहेंगे
दिल जो है तेरा सनम
घर है मेरा
यहाँ आते जाते रहेंगे
यह बंधन की डोरी
बंधी है तुम्ही से
यह बंधन की डोरी
बंधी है तुम्ही से
तुम्हीं से ही बंधी
रहेगी
तुम्ही से शुरू है
यही ख़त्म होगी
दिल की कहानी मेरी
एक दुझे के दिल में
आगये हम
हम हम हम हम
एक जब हो गए हम
हम हम हम हम
कभी हम ना हों जुदा
हम्म्म.. ला ला..
पर्बत उड़ जायेंगे
सागर सूख जायेंगे
तुम हमको भूल न पाओगे
हम तुमको भूल न
पायेंगे
मत जाना मत जाना
इसी का नाम है आरजू
आरजू
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.