अब तेरे बिन, जी लेंगे हम Ab Tere Bin Jee Lenge Ham Hindi Lyrics-Ashiqui
Movie-Ashiquii 1990
Singer-Kumar Sanu
Lyric-Sameer
Music-Nadeem- Shravan
Ab Tere Bin Jee Lenge Ham Hindi Lyrics
अब तेरे बिन, जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
क्या हुआ, जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बिन...
तेरी आशिक़ी भी, ये क्या रंग लाई
वफ़ा मैंने की, तूने की बेवफ़ाई
मेरी भूल थी मैं, ये क्या चाहता था
किसी बेवफ़ा से वफ़ा
चाहता था
तू जाने क्या
बेक़रारी
बेदर्द, बेमुरव्वत
जा संगदिल हसीना
देखी तेरी मुहब्बत
अब मैंने जाना तुझको बेरहम
अब तेरे बिन...
सनम तोड़ देता
मुहब्बत के वादे
अगर जान जाता मैं
तेरे इरादे
किसे मैंने चाहा, कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था, कुछ समझ ही न पाया
मेरे आँसुओं के मोती
आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के
टुकड़े
तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूंगा
तेरे सितम
अब तेरे बिन...
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.