आएगी हर पल तुझे मेरी याद Aayegi Har Pal Tujhe Meri Yaad Hindi Lyrics-Andolan
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
मिलने को दिल भी, करेगा
फ़रियाद
मिलने को दिल भी, करेगा
फ़रियाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
एक दिल है हम, एक
जान है
एक दूजे की पहचान है
एक दिल है हम, एक
जान है
एक दूजे की पहचान है
आ पास तेरा दीदार करूँ
दिल में रख लूँ, तुझे
प्यार करूँ
मैं भी तुझसे इकरार करूँ
तेरी चाहत पे ऐतबार करूँ
तेरी चाहत पे ऐतबार करूँ
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
कुछ पाना है कुछ खोना है
मिलके न जुड़ा अब होना है
कुछ पाना है कुछ खोना है
मिलके न जुड़ा अब होना है
इक पल जी ले, एक
पल मर लें
आजा मिल के वादा कर लें
दुनिया में जब तक होंगे हम
तोड़ेंगे न उल्फत की कसम
तोड़ेंगे न हम उल्फत की कसम
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
मिलने को दिल भी, करेगा
फ़रियाद
मिलने को दिल भी, करेगा
फ़रियाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
हाँ इस मुलाक़ात के बाद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
आएगी हर पल तुझे मेरी याद
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.